शिर्डी (ईएमएस)। दिल्ली से शिर्डी जा रही इंडिगो फ्लाइट में एक नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की। जब फ्लाइट शिर्डी एयरपोर्ट पर लैंड हुई, पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पैसेंजर ने फ्लाइट के टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को बैड टच किया। एयर होस्टेस ने तुरंत क्रू मैनेजर को इसकी जानकारी दी। एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होते ही सुरक्षा अधिकारियों को मामला बताया गया। पुलिस ने आरोपी खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। मेडिकल जांच से पता चला है कि आरोपी ने शराब पी रखी थी। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। इंडिगो ने कहा कि दिल्ली-शिर्डी फ्लाइट 6ई 6404 में एक यात्री ने क्रू से बदसलूकी की। नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए उसे लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा गया। विनोद / ईएमएस / 04/05/2025