04-May-2025


आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर त्वरित समाधान करने की मांग दुर्ग (ईएमएस)। दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्रवेश मार्ग पर लगातार लगने वाले यातायात जाम की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप और ठोस समाधान की मांग की है। पार्टी प्रतिनिधियों ने जिलाधीश अभिजीत सिंह के नाम ज्ञापन सौंपते हुए नागरिकों की इस गंभीर परेशानी की ओर ध्यान आकर्षित किया। आम आदमी पार्टी के देविंदर सिंह भाटिया और संजीत विश्वकर्मा ने बताया कि दुर्ग जिले के इस प्रमुख रेलवे स्टेशन के संकरे प्रवेश मार्ग पर अनियंत्रित यातायात और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यात्रियों, कामकाजी लोगों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को रोज़ाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ऑटो और टैक्सी चालकों सहित स्थानीय नागरिकों ने भी सड़क चौड़ीकरण की पुरज़ोर मांग की है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख प्रतिनिधियों में देविंदर सिंह भाटिया, संजीत विश्वकर्मा, गीतेश्वरी बघेल, ज्ञान प्रकाश तिवारी, शिवा रायडू, शंकर ठाकुर, दिवाकर ठाकुर, राहुल साहू, शिवम जनत आदि शामिल थे। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर से चर्चा कर स्टेशन मार्ग की संकरी सड़कों, अनियंत्रित वाहनों और आम नागरिकों को हो रही समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा और समाधान हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की। ईएमएस / 04/05/2025