दुर्ग (ईएमएस)। भिलाई इंडियन पब्लिक स्कूल मरोदा मे स्कूल के डायरेक्टर एच पी एस उप्पल के निर्देश पर शाला की प्राचार्या हरविंदर कौर उप्पल व प्रधान अध्यापिका बतेशा रानी के मार्गदर्शन मे शाला के पीटीआई राम किशोर साहू के सहयोग से फूल कौन्टेक्ट कराते की ख्याति प्राप्त संस्था कारा कु जू बो काई कान कराते की ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक सिम्पाई विधि मिश्रा के द्वारा मार्शल आर्ट्स की बेसिक जानकारी से अवगत के साथ ही छात्र व छात्राओ ने समर कैम्प के समापन समारोह मे मार्शल आर्टस का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का सभी ने सराहा और प्रशिक्षक विधि मिश्रा को बधाई दी। विधि मिश्रा फुल कॉन्टेक्ट कराते के मशहूर प्रशिक्षक सेन्साई गिरी राव के संस्था मे फुल कॉन्टेक्ट कराते व किक बॉक्सिंग का अभ्यास करती है। विधि मिश्रा को शाला प्रबंधन ने भी शुभकामनायें दी । ईएमएस / 04/05/2025