तेल अवीव (ईएमएस) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ कई हमले करने का वादा किया. अपने निजी एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए एक वीडियो में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हूती हमले के लिए इजरायल की जवाबी कार्रवाई एक बार में ही की स्थिति नहीं होगी, बल्कि कई हमले होंगे. उन्होंने आगे कहा, हम अमेरिका के साथ समन्वय में उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. हमने पहले भी उनके खिलाफ कार्रवाई की है और हम भविष्य में भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हूतियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल तेल अवीव के बाहर बेन गुरियन एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से सिर्फ 75 मीटर की दूरी पर गिरी. रिपोर्ट के अनुसार, यह हवाई सुरक्षा की चार परतों को पार कर गई और एयरपोर्ट की परिधि के भीतर एक पहुंच मार्ग से सटे एक ग्रोव से जा टकराई, जो देश के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है. इस हमले के कारण 25 मीटर गहरा गड्ढा बन गया. सुबोध\०४\०५\२०२५