लिस्बन,(ईएमएस)। पुर्तगाल में चोरी-छुपे रह रहे 18 हजार से ज्यादा विदेशी लोगों को सरकार ने देश से बाहर निकालने का फैसला लिया है। पुर्तगाल में 18 मई को मिड टर्म के चुनाव होना हैं। इसमें आप्रवासन बड़ा मुद्दा है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अंतोनियो लेइतो अमारो ने कहा कि कार्यवाहक सरकार जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी। शुरुआत में करीब 4,500 विदेशियों को स्वेच्छा से देश छोड़कर जाने का को कहा जाएगा। पुर्तगाल छोड़ने के लिए उन्हें 20 दिन की मोहलत दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोंटेनेग्रो ने मार्च में जल्द चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। दरअसल, उनकी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाली अल्पमत सरकार संसद में विश्वास मत हार गई थी। सिराज/ईएमएस 05मई25