अंतर्राष्ट्रीय
05-May-2025


मालदीप के राष्ट्रपति ने 15 घंटे तक संबोधित की प्रेस कॉन्फ्रेंस माले (ईएमएस)। मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू ने शनिवार को प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर लगभग 15 घंटे तक प्रेस को संबोधित किया। पत्रकारों और नागरिकों के हर प्रश्न के सवालों के जवाब उन्होंने दिए। राष्ट्रपति ने 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेळेंस्की के 14 घंटे की प्रेस वार्ता का रिकॉर्ड मुईज्जू ने तोड़ दिया है। मालदीप के राष्ट्रपति ने पत्रकारों और आम जनता द्वारा पूछे गए सैकड़ों सवालों के जवाब दिए हैं।वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2025 में दो स्थान की छलांग लगाते हुए मालदीप 180 देश की सूची में 104 वां स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ है। एसजे/ 05 मई 25