- भोपाल-ग्वालियर में बारिश भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। बदलते मौसम के मिजाज के बीच सोमवार को भोपाल और ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश हुई, जबकि बीते 24 घंटे में 50 से ज्यादा शहरों और कस्बों में पानी गिर चुका है। रविवार को इंदौर में तेज आंधी के साथ रिकॉर्ड पौने तीन इंच बारिश दर्ज की गई। राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में व्यापक स्तर पर बारिश की सूचना है। उज्जैन, जबलपुर, अमरकंटक, अनूपपुर, शहडोल और बालाघाट सहित कई स्थानों पर तेज बारिश और ओले गिरे। वहीं, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा, बड़वाह, हरदा और मुलताई जैसे जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले कुछ घंटों में ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया है। मुरैना, शिवपुरी, गुना और विदिशा सहित 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। रविवार को इंदौर में 111 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली तेज आंधी ने कई जगहों पर पेड़ गिरा दिए और जनजीवन प्रभावित किया। सिंगरौली (80 किमी/घंटा), सीहोर (78), हरदा (74), आगर-मालवा (69), और भोपाल एयरपोर्ट क्षेत्र (65) में भी तेज हवाओं की रफ्तार दर्ज की गई। अलर्ट जारी: ग्वालियर, पन्ना, कटनी, रीवा, सिवनी, मंडला सहित कई जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है। नागरिकों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। हिदायत/ईएमएस 05मई25