7:30 बजे शुरू होगा मैच मुम्बई (ईएमएस)। आईपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस का मुकाबला करेगी। इस मैच में घरेलू मैदान होने के कारण मुम्बई का पलड़ा भारी रहेगा। अंकतालिक में शीर्ष टीमों में शामिल होने के कारण दोनो ही टीमें इस मैच में जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी पक्की करना चाहेंगी। इस मैच में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस के लिए मुम्बई के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना आसान नहीं होगा। मुम्बई के पास जसजीत बुमराह , ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाज है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर का भी उन्हें मुकाबला करना होगा। वहीं गुजरात की टीम के पास साइ सुदर्शन जैसा बैल्लेबाज है। सुदर्शन ने इस सत्र में 504 रन बनाये हैं। इसके अलावा उसके पास जोस बटलर कप्तान गिल जैसे बल्लेबाज है । इन दोनो ने ही 400 से अधिक रन बनाये हैं। अंक तालिका में तीसरे नंबर पर चल रही मुंबई की टीम ने इस सत्र में खराब शुयआत के बाद अच्छी वापसी की है। इससे उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। उसके प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी लय हासिल कर ली है। इसके अलावा टीम के पास सूर्यकुमार यादव जैसा टी20 का नंबर एक बल्लेबाज हैं। सूर्या का बल्ला इस सत्र में जमकर चला है। वहीं गुजरात को सफलता उसके बल्लेबाजों के कारण मिली है। कुल मिलाकर देखा जाये तो दोनो ही टीमों में से कोई कमजोर नहीं है। गुजरात के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के शानदार फॉर्म के कारण बाकी बल्लेबाजों को खेलन का अधिक अवसर नहीं मिला है। इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों का लक्ष्य गुजरात के शीर्षक्रम पर अंकुश लगाना रहेगा। तीन सत्र पहले हार्दिक की कप्तानी में गुजरात ने पदार्पण के साथ आईपीएल खिताब जीता था। वही हार्दिक अब मुंबई के कप्तान हैं। हार्दिक ने इस सत्र में अब तक 157 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट लिए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 293 रन और सूर्यकुमार यादव ने 475 रन बनाये हैं। इसके अलावा रियान रिकेलटन ने तिलक वर्मा भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुजरात की गेंदबाजी प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा कर मोहम्मद सिराज के अलावा स्पिनर साइ किशोर पर आधारित रहेगी। टीमें ही टीमें इस प्रकार है मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान) , सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, , नमन धीर, राज बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान। गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत। गिरजा/ईएमएस 05 मई 2025