खेल
06-May-2025
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने डोप जांच में असफल होने की बात छिपाने के लिए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की आलोचना की है। पेन ने कहा कि इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को स्पष्ट रुप से अपनी बात रखनी चाहिये थी। वहीं रबाडा ने इस मामले को लेकर कहा था कि मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के सेवन के कारण ही उनपर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। रबाडा को इसी कारण आईपीएल सत्र के बीच में ही स्वदेश वापस लौटना पड़ा था। रबाडा आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे थे पर दो मैच खेलने के बाद ही वह निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल छोड़कर चले गये थे। इसको लेकर पेन ने कहा, ‘यह अजीब ही बात है। मुझे यह सब पसंद नहीं है। इस तरह से बात छिपानी नहीं चाहिये थी। यह निजी मामला नहीं है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर किसी पेशेवर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के पदार्थ का सेवन किया होता तो यह निजी मसला नहीं होत। इससे साफ है कि उन्होंने अनुबंध के नियमों को तोड़ा है। वह अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है कि रबाडा का डोप टेस्ट दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट लीग एसए 20 के दौरान जनवरी में हुआ था। पेन ने कहा, ‘चाहे मनोरंजन के लिये हो या प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया जाना चाहिये यह कोई निजी मामल नहीं है जिसे एक महीने तक किसी को भी नहीं बताया जाये। वह बात सार्वजनिक किये बिना आईपीएल से बाहर होकर दक्षिण अफ्रीका वापस लौट गया और प्रतिबंध का एक माह पूरा होने के बाद शायद पास आईपीएल पहुंच जाये जो नहीं होना चाहिये। गिरजा/ईएमएस 06मई 2025