नई दिल्ली (ईएमएस)। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की ओर से खेल रहे आंद्रे रसेल ने आईपीएल के 18 वें सत्र में शुरुआती झटकों से उबरते हुए अच्छी वापसी की है। सत्र की शुरुआत में सात पारियों में 10.28 की औसत से वह केवल 72 रन ही बना पाये थे जिससे टीम में उनकी जगह भी खतरे में पड़ गयी थी पर रसेल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच विजेता पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रसेल को मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने तीन साल के लिए 12 करोड़ रुपये में खरीदा था। रसेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर अपनी टीम को चार विकेट पर 206 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मेजबान टीम ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बनाये रखी हैं। रसेल ने मैच के बाद कहा, ‘वह अब भी आईपीएल में दो तीन और चक्र खेलना चाहते हैं जो आसानी से छह साल और हैं।’ एक सत्र में मेगा नीलामी के बीच तीन सत्र होते हैं। रसेल लंबे समय से कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं, हालांकि उनके करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हुई थी। साल 2012 और 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने के बाद वह कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हो गये थे। गिरजा/ईएमएस 06मई 2025