नई दिल्ली (ईएमएस)। वसंत कुंज इलाके की है। यहां एक गार्ड ने थार गाड़ी के मालिक को हॉर्न न बजाने को कहा तो उसने उल्टे उसी पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समय बदलने के साथ लोगों की सहनशीलता कम होने के साथ गुस्सा भी तेजी से बढ़ा है। आए दिए आप ऐसे केस से रूबरू होते होंगे,जहां जरा सी बात पर दो लोग या दो समूह भिड़ जाते हैं,बात हाथपाई के बाद सीधे मारकाट में बदल जाती है। देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। ताजा मामला वसंत कुंज इलाके की है। यहां एक गार्ड ने थार गाड़ी के मालिक को हॉर्न न बजाने को कहा तो उसने उल्टे उसी पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो आज वायरल हो रहा है। वीडियो दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है। वीडियो की शुरुआत में एक ठेला दिखता है,जिसके समीप एक कार खड़ी है। शुरुआत में तो इस वीडियो में ऐसी कोई हरकत नहीं होती। 1 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो में शुरू के 1 मिनट तक दूर-दूर तक थार और गार्ड का पता नहीं है। तभी 1 मिनट होते ही स्क्रीन के एक कोने से काली थार दिखती है, सामने उसे रोकता गार्ड है। गार्ड अपनी पूरी ताकत से थार वाले को मना करता है,लेकिन अपनी ही धुन पर सवार और हॉर्न बजाने से रोकने से गुस्साया गाड़ी चालक थार गार्ड पर चढ़ाता दिख रहा है। वीडियो में बाकी के 23 सेकेंड गार्ड थार की चपेट में आ जाता है। हालांकि गार्ड की जान बाल-बाल बच गई और आरोपी थार वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गार्ड को इसल दौरान शरीर में कई जगह फ्रैक्चर आए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह थार नहीं गंवार है। दूसरे यूजर ने लिखा कि हमेशा थार को गंवार लोग ही क्यों चलाते हैं। एक ने हैरानी जताते हुए लिखा कि गार्ड को उस वक्त कोई बचाने भी नहीं आया। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/05/ मई /2025