क्षेत्रीय
05-May-2025
...


सूरजपुर(ईएमएस)। जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे में विधायक भूलन सिंह मरावी की बेटी घायल हो गई। कलेक्ट्रेट गेट के पास स्कूटी और मोटरसाइकिल के बीच मोड़ पर टक्कर हो गई, जिससे विधायक की बेटी को चोटें आईं। वह स्कूटी से बिश्रामपुर से कोट पटना की ओर जा रही थीं। हादसे के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक भुलन सिंह मरावी और उनके समर्थक अस्पताल पहुंचे। फिलहाल हादसे की जांच जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 मई 2025