क्षेत्रीय
16-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के खजूरी सड़क थाना इलाके में युवक पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगाकर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल युवक का हमीदिया हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में इलाज जारी है। वारदात के बाद तीनों आरोपी भागकर उज्जैन चले गए थे। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर उन्हें उज्जैन में ही घेराबंदी कर दबोच लिया। थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी रवि धनगर पिता चैनसिंह धनगर (27) निवासी, ग्राम लखापुर थाना खजूरी सड़क ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वो बैरागढ में एक बर्तन की दुकान में काम करता है। 13 मई की रात करीब 12 बजे वो अपने घर पर था। सीहोर से फिल्म देखकर घर आये उसके छोटै भाई आशीष ने उसे बताया कि रास्ते मे घर आते समय सूरज के ढाबे के पास उसे आरोपी प्रवीण और सौरभ मिले दोनो शराब के नशें में थे। दोनों आरोपियो ने उसे रोककर मारपीट की और बाइक की चाबी छीन ली। इसके बाद दोनों आरोपियों को समझाइश देने की नीयत से रवि रात में ही भाई आशीष और चाचा के लड़के अतुल को लेकर सूरज ढाबे के पास पहुंचा। वहां आरोपियों ने उससे बहस बाजी करते हुए विवाद करते हुए मारपीट की और इसी बीच आरोपी प्रवीण ने प्लास्टिक की बोतल में भरा पेट्रोल रवि पर डालकर आग लगा दी। उसके साथ मौजूद आशीष और अतुल ने उसे बचाया। पेट्रोल की आग से रवि का शरीर कई जगह से जल गया था, वही आशीष और अतुल भी उसे बचाने के प्रयास में झुलस गये । शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया। दो दिन बाद रवि की हालत बेहतर होने पर उसके बयान दर्ज किये गये उसने आरोपी प्रवीण मेवाड़ा, प्रताप मेवाड़ा और सौरभ मालवीय द्वारा जान से मारने की नियत से पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात बताई, घायल के बयानो के आधार पर पुलिस ने प्रकरण में हत्या के प्रसास की धाराओ को इजाफा किया। घटना के बाद तीनो आरोपी फरार होकर शहर से बाहर चले गए थे। उनके उज्जैन में होने का सुराग मिलने पर पुलिस पार्टी उज्जैन भेजी गई लेकिन आरोपी वहॉ नही मिले। बाद में टीम को मुखबिर से सूचना मिली तीनो फरार आरोपी ग्राम इटखेड़ीछाप के पास कोलास नदी के पास छिपे हुये हैं। पुलिस ने फौरन ही घेराबंदी की और तीनो आरोपियो प्रवीण मेवाड़ा, प्रताप मेवाड़ा, सौरभ मालवीय को पकड़ लिया। आरोपियो से पेट्रोल की बॉटल जप्त की गई है। जुनेद / 16 मई