क्षेत्रीय
16-May-2025
...


-मंगेतर की बुलेट में भी की तोड़फोड़, दी जान से मारने की धमकी भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के स्टेशन बजरिया थाना इलाके में स्थित शंकर नगर में एक युवती से शादी टूटने से गुस्साये युवक ने अपने दोस्त जो युवती के मकान मालिक का बेटा है, के साथ मिलकर युवती और उसके मंगेतर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मंगेतर की बुलट में तोडफोड़ कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शंकर नगर, स्टेशन बजरिया में रहने वाली पीड़िता सीमा राजपूत (25) ने अपने मंगेतर रवि सहाय ठाकुर के साथ थाने पहुंची थी। उसने शिकायती आवेदन देते हुए बताया की आरोपी अंकित पाठक उसका काफी पुराना दोस्त है। बाद में उसके नशे की आदत और बदले व्यवाहर के कारण परिवार वालो ने उसकी शादी रवि से न करते हुए रवि सहाय से तय कर दी थी। इसके बाद से ही अकिंत उसे और उसके मंगेतर को जान से मारने की धमकी दे रहा था। लेकिन परिवार की बदनामी के कारण उन्होनें पहले इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी। आरोप है की बीती 12 मई को अकिंत पाठक और मकान मालिक के लड़के मोनू सैनी ने युवती के साथ गाली-गलौज कर धमकी दी। इसकी जनकारी लगने पर पीड़िता का मंगेतर रवि 13 मई की सुबह उससे मिलने पहुंचा। उसने जब मोनू सैनी व अंकित को समझाइश देते हुए आगे से ऐसा करने पर पुलिस में शिकायत करने की बात कही तब आरोपियो ने उसके साथ मारपीट कर डाली। उस दिन भी मकान मालिक और अंकित के परिवार वालो द्वारा माफी मांगने पर उन्होनें पुलिस में शिकायत नहीं की। लेकिन इससे आरोपियो की हिम्मत और बढ़ गई और इसके अगले दिन दोनों आरोपियों ने सीमा और उसके मंगेतर रवि के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं दोनो ने उसके मंगेतर की बुलेट में भी जमकर तोडफोड़ कर दी। इसके बाद वह थाने पहुचें जहॉ पुलिस ने मोनू सैनी और अंकित पाठक के खिलाफ मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 16 मई