नई दिल्ली (ईएमएस)। हाल ही में सीमा हैदर पर हमले की वायरल खबर झूठी निकली है। कहा गया था कि एक गुजराती युवक ने सीमा का गला दबाया था और थप्पड़ मारे थे। हालांकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि हमले से पहले ही आरोपी को पकड़ लिया गया। सीमा हैदर के मुंहबोले भाई और वकील एपी सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है। यह घटना पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान विरोधी माहौल के बीच हुई। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की एक खबर हाल ही में पारंपरिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। कहा गया कि गुजरात से आए एक युवक ने सीमा हैदर का गला दबाया और थप्पड़ भी मारे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और फिर वहां पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। हालांकि पुलिस ने अब इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीमा हैदर पर हमले से पहले ही आरोपी को दबोच लिया गया था। सीमा हैदर के मुंहबोले भाई और वकील एपी सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की। एपी सिंह के मुताबिक इस हमले में सीमा हैदर बाल-बाल बच गई है। इस घटना में आरोपी उसे चोट नहीं पहुंचा पाया है। बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। इसी क्रम में गुजरात के सुरेंद्र नगर से चलकर आए एक युवक ने बीते शनिवार की शाम सीमा हैदर पर हमला करने की कोशिश की थी। मीडिया में इस घटना को प्रमुखता से लिया गया था। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/05/ मई /2025