अंतर्राष्ट्रीय
05-May-2025


-वॉर कैबिनेट ने प्लान को दी मंजूरी तेल अवीव (ईएमएस) । इजराइली सेना गाजा में सैन्य अभियान को और तेज करेगी। इजराइल की वॉर कैबिनेट ने सोमवार को इस फैसले पर मंजूरी दे दी। इसमें गाजा पर पूरी तरह से ‘कब्जा’ करने और पूरे इलाके पर कंट्रोल करने का प्लान शामिल है। रिपोट्र्स के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि इसे अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। इजराइल तब तक हमास के साथ सीजफायर और बंधक समझौते पर पहुंचने की कोशिश जारी रखेगा। हालांकि इजराइली सेना के चीफ इयाल जमीन ने गाजा में अभियान तेज करने को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यह अभियान गाजा में बंधकों की जान को खतरे में डाल सकता है। गाजा पर हमला करने के 2 मकसद जमीर ने वॉर कैबिनेट की बैठक में कहा कि गाजा पर कंट्रोल करने की कोशिश में जरूरी नहीं कि सेना बंधकों तक पहुंच पाएगी। ऐसी स्थिति में वे बंधकों को खो सकते हैं। जमीर ने कहा कि गाजा में इजराइली सेना के एक्शन के दो मकसद हैं। पहला मकसद हमास को हराना दूसरा बंधकों को बचाना है। लेकिन दोनों मकसद एक साथ पूरा करने में मुश्किलें आ सकती हैं। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को हमला कर इजराइल के 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। बंधकों की रिहाई के बाद अब हमास के पास इजराइल के 59 बंधक और बचे हैं, जिसमें से 35 की मौत हो चुकी है। इजराइल ने रिजर्व सैनिकों को बुलाना शुरू किया इससे एक दिन पहले सेना इयाल जमीर ने कहा था कि वे अपने रिजर्व सैनिकों को इसके लिए बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना गाजा में जमीन और जमीन के भीतर बने हमास के सभी बुनियादी ढांचे को बर्बाद कर देगी। इजराइल और हमास के बीच 8 हफ्ते से जारी सीजफायर मार्च में टूट गया था। इसके बाद इजराइल ने फिर से गाजा पर हमला करना शुरू कर दिया था। इजराइल ने गाजा को मिलने वाली मदद पर भी रोक लगा दी है। दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत अभी भी रुकी हुई है। हमास ने बंधकों की रिहाई पर आगे की चर्चा करने से इनकार कर दिया है जब तक कि इजराइल युद्ध को समाप्त करने और गाजा से अपनी सभी सेनाओं को वापस बुलाने के लिए सहमत नहीं हो जाता। विनोद उपाध्याय/ईएमएस/05मई2025