भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में 69 साल के कलयूगी पिता द्वारा 30 साल की विधवा बेटी से अशलील छेड़छाड़ किये जाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि एक फार्म हाउस में पिता व भाई-भाभी के साथ विधवा बेटी और उसका 10 साल का बेटा रहते हैं। मां का निधन हो चुका है। बेटी के पति की भी करीब 8 साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार मूलत: राजगढ़ का रहने वाला है। कुछ दिन पहले आरोपी पिता बद्री प्रसाद वर्मा 59 साल ने बेटी से छेड़छाड़ कर दी। बेटी ने यह बात भाई को बताई, उस समय भाई के डांटने पर पिता घर से चला गया और करीब एक महीने बाद घर लौटा। दो दिन पहले उसने फिर बेटी से छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद थाने पहुचीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया। जुनेद / 5 मई
processing please wait...