भोपाल(ईएमएस)। शहर में हुए लव जिहाद मामले पर अब मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सामने आकर इसकी कड़ी खिलाफत की है। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी और शहर मुफ्ती अबुल कलाम कासमी ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए लव जिहाद मामले में गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर इस्लामी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। शहर काजी ने कहा कि इस्लाम एक पाक साफ मज़हब है। इस्लाम में लव जिहाद की कोई गुंजाइश नहीं है,लव जिहाद कुछ नही होता है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में अच्छे कामों को फैलने के लिए जो कार्य किए जाते है,उन्हे जिहाद कहां जाता है। बुराइयों के लिए इस्लाम में कोई जगह नही है। आरोपियों द्वारा सवाब के लिए लव जिहाद करने वाले बयान पर शहर काजी नदवी ने कहा कि इस्लाम में जिना करना हराम है,गैर मेहराम को देखना भी गुनाह के दायरे में आता है। इस्लाम में इसकी कड़ी सजा का प्रावधान है। अगर कोई फिर भी इस तरह की बाते कर रहा है, तो वह इस्लाम से नावाकिफ है और धर्म को बदनाम कर अपने आप को बर्बाद कर रहा है। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आव्हान करते कहा कि बिना तस्दीक के वह इस तरह की खबरों का प्रसारण नही करें जिससे हमारे देश प्रदेश का अमानो अमान खतरे में पड़े। वही शहर मुफ्ती कासमी ने कहा कि इस्लाम में गैर मेहराम को देखना भी पाप का काम है। जो इसको सही काम बता रहा है उसे सख्त सजा देना चाहिए। जुनेद / 5 मई