नई दिल्ली (ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति की जानकारी को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया का भी ब्यौरा दिया गया है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के पास 2015 मॉडल की स्विफ्ट कार है। जानते हैं इनके पास कुल कितनी संपत्ति है? सुप्रीम कोर्ट ने जुडिशियरी में ट्रांसपेरेंसी के तहत ऐतिहासिक फैसला लिया है। जनता का विश्वास जुडिशियरी पर और बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीशों की संपत्ति और देनदारियों की जानकारी को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। भारत में ऐसा पहली बार है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक की गई है। हालांकि 33 न्यायाधीशों में से 22 के संपत्ति की जानकारी को देखा जा सकता है। बाकी के सभी जजों ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी है। इनमें भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और बीस अन्य न्यायाधीशों के संपत्ति की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है, जिनमें वे तीन न्यायाधीश भी शामिल हैं जो आने वाले समय में सीजेआई बनने की कतार में हैं। यह फैसला जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक परिसर से नोटों की बरामदगी को लेकर विवाद के बाद आया है। सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के पास साउथ दिल्ली में तीन बेडरूम वाला डीडीए फ्लैट, दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में दो पार्किंग स्पेस के साथ चार बेडरूम वाला फ्लैट है, जिसका सुपर एरिया 2446 वर्ग फीट है। गुरुग्राम के सेक्टर 49 के सिसपाल विहार में चार बेडरूम वाले फ्लैट में 56 प्रतिशत हिस्सा, जिसका सुपर एरिया 2016 वर्ग फीट है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में जमीन में अविभाजित हिस्से के साथ घर के आंशिक मालिक देव राज खन्ना (एचयूएफ) में हिस्सा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/06/ मई /2025