पटना, (ईएमएस)। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ गई है। वहीं अब बिहार पर भी आतंकी खतरा मंडराने लगा है। बिहार में आतंकी खतरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरों पर मजबूत किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन से लेकर जिला अधिकारी तक अलर्ट पर हैं और हर संवेदनशील क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। आने वाले दिनों में सुरक्षा से जुड़े सभी उपायों को और कड़ा किया जाएगा। उधर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को सुरक्षा को लेकर कड़ा अलर्ट जारी किया है। एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के एसपी और रेलवे एसपी को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि आतंकी संगठन राज्य के राजनीतिक, धार्मिक और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। एडीजी ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलने वाली अफवाहों पर विशेष निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने की स्थिति में डीएम व एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थिति स्पष्ट करें। जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवा को भी निलंबित किया जा सकता है। पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए निम्नलिखित स्थलों पर विशेष चौकसी बरती जाए- - बिहार विधानसभा, विधान परिषद और सचिवालय परिसर - पटना हाईकोर्ट और अन्य संवेदनशील सरकारी संस्थान - धार्मिक स्थल जैसे महाबोधि मंदिर (बोधगया), हनुमान मंदिर (पटना जंक्शन), गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा - पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट, बरौनी रिफाइनरी, एनटीपीसी बाढ़ - मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, रेस्तरां, स्कूल व हॉस्पिटल संतोष झा- ०६ मई/२०२५/ईएमएस