सीएमएचओ के आरटीआई शाखा में लोकायुक्त की कार्रवाई जबलपुर, (ईएमएस)। लोकायुक्त की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के आरटीआई शाखा में पदस्थ एक महिला कर्मी को चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया गया है कि महिला कर्मी ने आवेदक से आरटीआई के तहत जानकारी देने के बदले में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, बातचीत के जरिए 4 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि 2 मई को शिकायत कर्ता राकेश विश्वकर्मा ने एसपी लोकायुक्त संजय साहू को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि सीएमएचओ कार्यालय में उसके द्वारा एक आरटीआई के तहत आवेदन लगाया गया था। जिसमें उसके द्वारा कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना संबंधी जानकारी मांगी गई थी। इस जानकारी देने के एवज में आरटीआई शाखा में पदस्थ महिला विनीता विलियम से मुलाकात हुई, उन्होंने जानकारी देने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की| बातचीत के बाद वे चार हजार रुपए में जानकारी देने के लिए तैयार हो गई| लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद ट्रेप दल गठित किया और मंगलवार की दोपहर में जब शिकायत कर्ता ने रिश्वत की रकम दी थी तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा| भष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया है| सुनील साहू / मोनिका / 06 मई 2025/ 05.14