छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। चौरई थाने की कपूर्दा चौकी अंतर्गत पुलिस ने सिवनी के दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा है जो आधी रात को किसी वारदात की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। मामले में चौकी प्रभारी सावित्री बघेल ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में गांव में घूम रहे थे। पुलिस के गस्ती दल को देखकर दोनों भागने लगे। गस्ती दल ने घेराबंदी कर दोनों युवकों जिनमें पंकज पिता महेश प्रसाद डेहरिया (२०) निवासी ड्रीमलैंड सिटी सिवनी तथा यशवंत पिता सुनील सोनी (२०) निवासी गांधी वार्ड सिवनी को पकड़ा है। पूछताछ में इन युवकों ने गांव आने का कोई ठोस कारण नहीं बताया इसके चलते दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल दाखिल किया गया है। ईएमएस / 06 मई 2025