06-May-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान तीन अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहली घटना देहात थाना क्षेत्र के कुंडाली की है। जहां सडक़ हादसे में बाईक सवाल दंपत्ति घायल हो गए उपचार के दौरान पति ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है। घटना सोमवार रात करीब ८ बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मेघासिवनी निवासी सुरेश पिता शंकर पंद्राम (४५) अपनी पत्नी को बाईक पर लेकर कुंडाली कला जा रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं थीं उपचार के इन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां सुरेश पंद्राम ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पत्नी पहुंची घर फंदे पर लटका मिला पति दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरकापुरा का है। यहां रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मामले में कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि उमेश पिता मनीराम कहार (३४) परासिया से आकर खिरकापुरा में अपनी पत्नी के साथ किराए का मकान लेकर रह रहा था। जो शराब पीने का आदी था सोमवार को उसकी पत्नी काम पर गई थी रात को जब वह घर लौटी तो पति फंदे पर लटका था। टीआई ने बताया कि युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका है। महिला की संदिग्ध मौत तीसरा मामला लावाघोघरी थाना क्षेत्र के वन ग्राम पिपरिया की है यहां एक महिला की उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भूरी पति सुमरलाल टेकाम (४४) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईएमएस / 06 मई 2025