व्यापार
06-May-2025


निफ्टी 82 अंक लुढक़ा, बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 11 प्रतिशत गिरा; बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर 5 प्रतिशत तक टूटे मुंबई (ईएमएस) । हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 6 मई को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 80,641 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 24,380 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 गिरकर बंद हुए। जोमैटो का शेयर 3.08 प्रतिशत, टाटा मोटर्स का 2.09 प्रतिशत, एसबीआई का 2.01 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी का 1.96 प्रतिशत नीचे बंद हुए। वहीं, महिंद्रा, एयरटेल, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और टाटा स्टील के शेयर 2 प्रतिशत तक चढक़र बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 गिरकर बंद हुए हैं। एनएसई के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा सरकारी बैंकों के इंडेक्स 4.84 प्रतिशत, रियल्टी इंडेक्स 3.58 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस 1.79 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.68 प्रतिशत और मीडिया 1.51 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। वहीं, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 11 प्रतिशत गिर गया। एथर एनर्जी का शेयर 2.18 प्रतिशत ऊपर लिस्ट हुआ बाद में 5.5 प्रतिशत गिरा एथर एनर्जी का शेयर 6 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इश्यू प्राइस से 1.57 प्रतिशत ऊपर 326.05 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर इश्यू प्राइस से 2.18 प्रतिशत ऊपर 328 पर लिस्ट हुआ। हालांकि, बाद में इसमें 5.5 प्रतिशत की गिरावट रही और ये 304 रुपए पर बंद हुआ। एथर एनर्जी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 321 था। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बोली लगाने के लिए ओपन था, जो टोटल 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था। विनोद उपाध्याय/06मई2025