06-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) प्रज्ञा बुद्ध विहार परदेशीपुरा में कल आठ मई को बुद्ध जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारतीय बौद्ध महासभा के संभाग प्रवक्ता सुरेश वानखेड़े ने बताया कि इस अवसर पर सर्वप्रथम दोपहर एक बजे बड़े भंते सभी को दीक्षा देंगे। इसके बाद शाम छह बजे परदेशीपुरा से पाटनीपुरा तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। दूसरे दिन नौ मई को निकलने वाली भ्रमण यात्रा डा. अंबेडकर की जन्मभूमि महू, नीलांचल सिटी सिमरोल, बुद्ध गया, राजगीर, नालंदा, कुशीनगर, लुंबिनी, कपिलवस्तु, श्रावस्ती, लखनऊ, सांची से होकर उज्जैन होते हुए वापस आएगी। आनन्द पुरोहित/ 06 मई 2025