06-May-2025
...


नर्मदापुरम (ईएमएस) । मंगलवार को समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल सक्षम के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. आशीष चटर्जी के नेतृत्व में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से भेंट कर दिव्यांगजन कल्याण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर सुश्री मीना से नर्मदापुरम जिले में दिव्यांग सेवा केंद्र प्रारंभ करने हेतु शासकीय भवन उपलब्ध कराने का निवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही भवन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर भी उपस्थित रहीं। सक्षम प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिले में पूर्व में संचालित अटल बाल पालक समूह के सदस्यों को जोड़ते हुए सामूहिक दिव्यांग विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। कलेक्टर ने इस प्रस्ताव को सराहते हुए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए। मेडिकल बोर्ड के आयोजन के समय सक्षम के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों को सहायता प्रदान करने के सुझाव का स्वागत किया गया। साथ ही सक्षम प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला अस्पताल में आई कलेक्शन सेंटर स्थापित करने के निवेदन पर भी कलेक्‍टर ने विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आश्‍वस्‍त किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर कार्यालय एवं सेठानी घाट को दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित बनाने का निवेदन भी किया। सभी विषयों पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सक्षम के साथ समन्वय में कार्य करने का आश्वासन दिया तथा दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में सक्षम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विभागीय स्तर पर हरसंभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल में सक्षम के जिला अध्यक्ष श्री सुरेश सिंह राजपूत, जिला सचिव श्री दिनेश चौरे, उपाध्यक्ष श्री विनोद मुद्गल एवं महिला आयाम प्रमुख श्रीमती अनीता दुबे शामिल रहीं। ईएमएस / 06 मई 2025