06-May-2025


*शशि भूषण दूबे कंचनीय/मोहम्मद अमीन शेख मीरजापुर (ईएमएस)। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मई 2025 को कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां कीं। चोरी, अवैध शस्त्र रखने और वारंटियों की गिरफ्तारी से लेकर शांति व्यवस्था कायम करने तक, पुलिस ने प्रभावी कदम उठाए। नीचे प्रमुख कार्रवाइयों का विवरण दिया गया है:विंध्याचल पुलिस ने चोरी के अभियुक्त को धर दबोचा थाना विंध्याचल पुलिस ने 27 अप्रैल 2025 को दर्ज मुकदमा (संख्या 124/2025, धारा 305(a), 331(4) बीएनएस) के तहत चोरी के मामले में अभियुक्त मनोज कुमार मौर्या को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक विजयनारायण पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर की। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की शेष राशि 24,620 रुपये नगद बरामद हुई। अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया। जमालपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा । थाना जमालपुर में 29 अप्रैल 2025 को दर्ज मुकदमा (संख्या 64/2025, धारा 303(2) बीएनएस) के तहत मोटरसाइकिल चोरी के मामले में अभियुक्त विश्वजीत उर्फ लकी पटेल को गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। चोरी की मोटरसाइकिल पहले ही वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र से बरामद होकर सीज की जा चुकी है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। चील्ह पुलिस ने अवैध चाकू के साथ अभियुक्त को दबोचा । चील्ह पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत उपनिरीक्षक रामकृपाल यादव के नेतृत्व में अभियुक्त दुर्गेश कुमार दूबे को पुरानाबाड़ा के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। इस मामले में मुकदमा (संख्या 103/2025, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट) दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। कोतवाली देहात पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया। कोतवाली देहात पुलिस ने उपनिरीक्षक महेश पाठक की अगुवाई में वारंटी शंकरलाल उर्फ रमाशंकर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा थी।कानून-शांति व्यवस्था के लिए 16 व्यक्तियों का चालानपुलिस ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/126/135 के तहत चालान किया। थानावार विवरण इस प्रकार है:- विंध्याचल: 1कोतवाली देहात: 4चील्ह: 2कछवां: 2 चुनार: 3मड़िहान: 2 लालगंज: 2वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान: सोमेन बर्मा ने कहा कि मीरजापुर पुलिस अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।निष्कर्ष: मीरजापुर पुलिस की इन कार्रवाइयों से न केवल अपराधियों में डर पैदा हुआ है, बल्कि जनता में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ा है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ईएमएस / 6 मई 2025