06-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) केईएच के पीछे स्थित मैदान में हरियाली, समतलीकरण, पिच निर्माण में सहयोग देने के बाद अब एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने एक औपचारिक कार्यक्रम में एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. घनघोरिया को औपचारिक रूप से रोलर भेंट कर उसकी चाबियां सौंपी। इस दौरान एलुमनाई अध्यक्ष डॉ. संजय लोंढे, सचिव डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. शेनल कोठारी, डॉ. ब्रजेंद्र शेखावत, स्पोर्ट्स कमेटी चेयरमैन डॉ. विकल्प तिवारी, डॉ. मार्को व खिलाड़ी छात्र उपस्थित थे। ज्ञात हो कि एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन इंदौर द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज छात्रों की सुविधा के लिए सतत सहयोग किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में कॉलेज को यह पिच रोलर भेंट किया गया है। आनन्द पुरोहित/ 06 मई 2025