06-May-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा मंगलवार को भोपाल में दसवीं एवं बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा की गई। रिजल्ट आते ही छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों ने प्रदेश सहित जिले की टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। जिसमें अमरवाड़ा के विद्यार्थी सबसे आगे रहे। बारहवीं में प्रदेश और जिले में टॉप करने वाले अमरवाड़ा के विद्यार्थियों का सांसद कार्यालय में बधाई और शुभकामनाएं देकर उनका सम्मान करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई गई। इन सभी टॉपर विद्यार्थियों से सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली से ही मोबाईल पर बात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि अमरवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन गोल्डी नेमा इन विद्यार्थी एवं उनके पालकों को लेकर सांसद कार्यालय पहुंचे हुए थे। ईएमएस / 06 मई 2025