ट्रेंडिंग
08-May-2025
...


लाहौर,(ईएमएस)। भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल देखा जा रहा है। गुरुवार सुबह लाहौर के वॉल्टन रोड और आस-पास के इलाकों में जोरदार धमाकों के साथ धुंए के गुबार उठते देखे गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन धमाकों के बाद सायरन बजने लगे और लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में धुएं के बादल बनते देखे गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों की आवाजें वॉल्टन एयरपोर्ट, गोपाल नगर और नसीराबाद जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुनी गईं। पुलिस सूत्रों के हवाले से दावा करते हुए बताया जा रहा है कि ये धमाके ड्रोन हमले का नतीजा हो सकते हैं। जैमिंग सिस्टम की वजह से एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया गया, जिससे यह विस्फोट हुआ होगा। अक्सारी 5 रोड के पास भी दो बड़े धमाके होने की बात सामने आई है। वहां स्थित नेवल कॉलेज से धुआं उठते हुए लोगों ने देखा है। फिलहाल धमाके वाले इलाकों को सेना और सुरक्षा बलों ने सील कर दिया है और जांच चल रही है। इस संबंध में पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि वे धमाकों की जगह और उनकी वजह का पता लगाने में जुटे हैं। लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद क्षेत्रों में वाल्टन एयरपोर्ट के करीब वाल्टन रोड पर कई धमाकों की गूंज सुनाई दी। धमाकों के चलते लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। सूत्रों की मानें तो वाल्टन एयरपोर्ट के बाद ड्रोन से अटैक हुआ जिसके बाद लाहौर एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया। इन धमाकों से करांची तक सहम गया है। यहां बताते चलें कि भारत ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस संयुक्त ऑपरेशन में थलसेना, वायुसेना और नौसेना शामिल थीं। जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद प्रमुख हैं। खास बात यह है कि बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के बेस को बमबारी में तबाह कर दिया गया। लाहौर में बेचैनी, सरकार खामोश इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तानी प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस कारण भी लाहौर में रह रहे लोगों में दहशत का वातावरण है और सोशल मीडिया पर लगातार धमाकों के वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रही हैं। हिदायत/ईएमएस 08मई25