बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर गौरवान्वित किया गोटेगांव (ईएमएस)। स्थानीय श्री शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन उ.मा. विद्यालय, झौंतेश्वर के विद्यार्थियों ने वर्ष 2024-25 की 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री उमेश तिवारी, प्राचार्या श्रीमती सुरभि तिवारी एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन, आत्मविश्वास और समर्पण का परिणाम है। संस्था का संकल्प है कि भविष्य में भी शिक्षा के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए प्रतिमान स्थापित किए जाते रहेंगे। कक्षा 10 वीं में सफलता के शिखर पर: इस वर्ष कक्षा 10 वीं में कु. साहिबा नाज ने 479 अंक (95.8%) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवशरण शर्मा ने 472 (94.5%), साक्षी लोधी 469 (93.8%), कशिश पटेल 466 (94.83%), अदिति यादव व अक्षय यादव ने 459 (91.8%), खुशी साहू और नीरज चौधरी ने 456 (91%), तथा सिद्धार्थ पटेल ने 453 अंक (90.6%) अर्जित किए। कक्षा 12वीं में भी छात्रों ने बिखेरा परचम: वहीं 12वीं कक्षा में प्रियंका लोधी ने 463 अंक (92.6%) के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। नमामि पटैल ने 459 (91.8%), जबकि साक्षी पटैल, लक्ष्मण यादव एवं अंशिका साहू ने 456-456 अंक (91.2%) प्राप्त किए। शिक्षा का प्रमुख केंद्र बना बाल विद्या निकेतन विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि श्री शंकराचार्य बाल विद्या निकेतन, झौंतेश्वर की स्थापना वर्ष 2007-08 में मॉ गिरिजा देवी धनपति उपाध्याय सार्वजनिक विकास समिति द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य आदिवासी एवं वनवासी क्षेत्रों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। आज यह विद्यालय 40 से अधिक गाँवों के बच्चों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन चुका है। ईएमएस/मोहने/ 07 मई 2025