नई दिल्ली (ईएमएस)। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक सार्वजनिक अपील जारी करते हुए देश के नागरिकों, पर्यटकों, स्थानीय निवासियों और गवाहों से जांच में मदद मांगी है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आग्रह किया है कि वे 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी कोई भी जानकारी, फोटो या वीडियो हो तो उसे एजेंसी के साथ साझा करें। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बताया कि अब तक उसे हमले से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो प्राप्त हुए हैं, जिन्हें एजेंसी जांच रही है। इसके बावजूद, एजेंसी ने जांच को और गहराई से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है ताकि किसी भी साक्ष्य या महत्वपूर्ण जानकारी को नजरअंदाज न किया जाए। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने बताया कि जानकारी साझा करने के लिए लोग मोबाइल नंबर 9654958816 या लैंडलाइन नंबर 011-24368800 पर कॉल करें। कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी और वे क्या इनपुट देना चाहते हैं, यह भी बताना होगा। इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी उनसे संपर्क करेगा और जरूरी जानकारी, फोटो या वीडियो इकट्ठा करेगा। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के मुताबिक, पर्यटकों और स्थानीय लोगों के पास अनजाने में भी ऐसी कोई जानकारी या दृश्य हो सकते हैं जो हमलावरों की पहचान और हमले की साजिश का खुलासा करने में मदद कर सकते हैं। कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं जो 22 अप्रैल को हुए हमले के दौरान ली गई थीं, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई और कई अन्य घायल हुए थे। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीमें इस समय पहलगाम में तैनात हैं और घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर रही हैं। साथ ही चश्मदीद गवाहों से पूछताछ की जा रही है ताकि हमले से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ा जा सके। एजेंसी इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि हमले के पीछे की साजिश और आतंकी नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफाश हो सके। सुबोध\०७\०५\२०२५