नई दिल्ली (ईएमएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में वहां के सियासी दलों को मुबारकबाद देते नजर आए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का एक वीडियो सामने आया है। शहबाज शरीफ ने संसद में अल्लाह ताला का शुक्र अदा करते और मुबारकबाद देते हुए कहा, भारत के स्ट्राइक का पाकिस्तान ने तुरंत जवाब दिया। इससे बड़ी अल्लाह ताला के फजलो करम से पाकिस्तान की 24 करोड़ आवाम को इज्जत नहीं मिल सकती है। पाकिस्तान के पीएम ने आगे कहा कि इसके लिए जितना भी अल्लाह ताला का सजदा करेंगे कम ही है, हम उसका शुक्रिया कभी अदा नहीं कर सकते। जो कहते थे हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को बहुत पीछे छोड़ दिया है। कल रात को होश ठिकाने आ गया है। उनका पता चला गया कि पाकिस्तान अल्लाह ताला के शुक्र से न्यूक्लियर ताकत है। पाकिस्तानी संसद में इसके बाद पाकिस्तानी संसद जिंदाबाद के नारे लगे, लेकिन इसमें वह जोश गायब था। घर में पिट जाने की हताशा पाकिस्तानी सांसदों का आवाज में झलक रही थी। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद भी भारत की स्ट्राइक से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने रात की तारीख में पाकिस्तान के निहत्थे लोगों पर हमला किया। उसका ख्याल था कि शायद वो हमें डरा सकता है, धमका सकता और अपनी ताकत काजर कर सकता है। लेकिन आज हिंदुस्तान को मैं पैगाम देना चाहता हूं। आपने हमारी मस्जिद शहीद की। यह मस्जिद आपके निशाने पर थी। शेख रशीद ने आगे कहा कि लेकिन यह याद रखें, अगर पाकिस्तान ने फैसला कर लिया तो फिर ना घास उगेगी, ना बिरला जी के मंदिर में घंटियां बजेंगी। ना चिड़िया चहकेंगी, ना लोग अपने आपको महफूज समझेंगे। पाकिस्तान एक जिंदा कौम है और हमारा मजहब इस्लाम शहादत को एक एजाज समझता है और शहादत हमारे लिए एजाज है। अगर वक्त आया तो वक्त साबित करेगा। हम पिछले सारे कर्जे भी उतार देंगे और दुश्मन को एक ऐसी शिकस्त देंगे और कि वो पाकिस्तान की तरफ देखना भी भूल जाएगा। सुबोध\०७\०५\२०२५