मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जिसमें प्रेमिका द्वारा अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर उसके मोबाइल पर सुसाइड मैसेज भेज दिया। खुलासा हुआ है कि महिला ने पुलिस और परिवार को धोखा देने के लिए खुद ही ये साजिश रची थी। हालांकि, दिंडोशी पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया है और महिला को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने मलाड पूर्व के एक होटल में अपने ब्वॉयफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी। किसी शक से बचने के लिए उसे मारने के बाद महिला ने उसके मोबाइल पर फर्जी सुसाइड मैसेज भेजकर उसके परिवार और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की गहन जांच की और जयपुर से बरकत राठौड़ नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि आरोपी महिला मृतक की साली थी। मुंबई से सटे मीरा रोड निवासी 45 वर्षीय आई. मंसूरी मलाड के ओर्लेम इलाके में इंटीरियर डेकोरेटर का काम करता था। रविवार शाम को मंसूरी के मोबाइल से उनके परिवार के वॉट्सऐप ग्रुप पर एक मैसेज आया। इसमें लिखा था, मैं मंसूरी पूरी तरह से घोषणा करता हूं कि बरकत और मेरे बीच कोई रिश्ता नहीं है। यह सब मेरी पत्नी की साजिश है, जिसने मुझे और बरकत दोनों को बदनाम करने के लिए यह सब रचा है। इन सभी अफवाहों के लिए मेरी पत्नी जिम्मेदार है और उसकी वजह से ही मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैसेज पढ़ने के बाद उनका बेटा नयानगर थाने पहुंचा और अपने पिता की तलाश शुरू कर दी। रविवार शाम को मंसूरी का शव होटल के कमरे में अर्धनग्न अवस्था में मिलने के बाद दिंडोशी पुलिस थाने की एक टीम ने पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल भेज दिया। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मंसूरी की गला घोंटकर हत्या की गई है। उनके गले पर नाखून के निशान और दबाव के घाव भी मिले, जिससे पुलिस ने आत्महत्या की संभावना को खारिज कर दिया। आख़िरकार पुलिस ने आरोपी महिला को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर मुंबई आई। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। संजय/संतोष झा- ०८ मई/२०२५/ईएमएस