क्षेत्रीय
08-May-2025
...


गुना (ईएमएस)| सेवा भारती के संस्थापक विष्णु जी की स्मृति में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के चौथे दिन जिले में जनसेवा के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सेवा भारती जिला गुना द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा गुना के सहयोग से थैलेसीमिया जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन रेडक्रॉस भवन, गुना में सुबह 10 बजे से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को थैलेसीमिया रोग क्या है, इसके लक्षण क्या होते हैं और इससे बचाव के उपाय क्या हो सकते हैं, इस विषय पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है, जिसकी समय रहते पहचान और जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा समाधान है। इस शिविर में सेवा भारती के जिला सचिव अखिलेश विजयवर्गीय, जिला सेवा प्रमुख ओमपाल जी, नगर अध्यक्ष सुनील पांडेय, प्रताप सिंह परिहार, तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन से श्रीमती ऊषा हरिविजयवर्गीय, अंतिमा बंसल और नीलम मंगल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में भी समर्थन मिला। इसी क्रम में गुना के कलेक्टर किशोर कान्याल भी रेडक्रॉस भवन पहुंचे और उपस्थितजनों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने थैलेसीमिया जैसे गंभीर विषय पर जनजागरण अभियान को समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। शिविर के पश्चात कलेक्टर कान्याल सेवा भारती द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजनालय के भ्रमण पर भी पहुंचे, जो कि पिछले 33 वर्षों से अस्पताल प्रांगण में जरूरतमंदों के लिए भोजन सेवा का कार्य कर रहा है। उन्होंने भोजनालय की रसोई व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है। अन्नपूर्णा भोजनालय भ्रमण के दौरान सेवा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, अखिलेश विजयवर्गीय, सुनील पांडेय, भोजनालय अध्यक्ष काशीराम उरैया, प्रबंधक राजेश चौहान, भंवरलाल पंत, फणींद्र चक्रवर्ती सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इन सेवा कार्यों के माध्यम से सेवा भारती ने न केवल स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया बल्कि सामाजिक समर्पण और संवेदनशीलता की भी मिसाल प्रस्तुत की। सीताराम नाटानी /ईएमएस/25