क्षेत्रीय
* तार पर लटकते डंगाल से राहगीरों को बना हुआ हैं खतरा कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम कुसमुंडा मार्ग पर विगत दिवस चली आंधी तूफान की वजह से 6 नंबर कोल बेरियर पर डंफर पुल से नीचे गिरी पेड़ की बड़ी शाखा बिजली और केबल के तारो में फंस का अटक गई। अब इस भारी भरकम पेड़ की शाखा केवल एक तार पर टिकी हुई है जो कभी दुबारा तेज आंधी तूफान से राहगीरों पर गिर सकती हैं। जिस तरह से यह शाखा तार के सहारे खड़ी है अगर किसी वाहन पर गिरती है तो बड़ी अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता।