बुरहानपुर (ईएमएस) । शिक्षा सत्र 2025– 26 के लिए निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों को प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन पंजीयन आरंभ हो गया है जिस के तहत गरीब मध्यवर्गीय बीपीएल परिवार के बच्चों को प्रवेश देने के लिए पंजीयन कार्य शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है जिसके तहत बीपीएल परिवार के पालक अपने 3 से 5 आयु वर्ग के बच्चों का पंजीयन करने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन संकुल केंद्रों पर कराने पहुंच रहे हैं। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के बाद राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से लॉटरी सिस्टम के द्वारा बच्चों के नाम का ड्रा निकाले जाने के बाद संबंधित निजी स्कूलों में उन्हें प्रवेश दिया जाएगा, ज्ञात हो कि राज्य सरकार के राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से संचालित इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश पर समस्त शुल्क का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी निजी स्कूलों में पढ़ सके इसके लिए सरकार की ओर से हर स्कूल में 25% कोटा रिजर्व रखा गया है ताकि सभी बच्चों को समय पर प्रवेश मिल सके इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी में सभी संकुल केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है ताकि समय पर सभी के दस्तावेजों का सत्यापन हो सके। आबिद अहमद/09मई2025