शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक ज्ञानवर्धक चित्रकारी महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना कटनी (ईएमएस) । शहर की दीवारों पर उकेरे जा रहे चित्र अब जागरूकता संदेशों देने के साथ बोलेंगे कि कैसे अपने शहर को सुंदर बनाएं और सहयोग दें। कटनी को साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा किए गए इस नवाचार के तहत शहर स्थित ओवर ब्रिज के पिलर और दीवारों का सौंदर्यीकरण का अभियान शुरू किया गया हैं। इस कार्य की शुरुवात जगन्नाथ चौक से बारगवां तक निर्मित ओवर ब्रिज के पिलरों एवं दीवारों पर आकर्षक प्रेरणादायक चित्रकारी से शुरू कर की गई है। उक्त कार्य महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की पहल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से कराया जा रहा है। महापौर के नवाचार की सराहना कटनी नगर को सुंदर नगर बनाने हेतु प्रयासरत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा किए गए इस नवाचार के तहत स्थल पर उकेरी जा रही विभिन्न कलात्मक चित्रकारी में धार्मिक पर्यावरण संरक्षण स्थानीय पर्यटन स्थलों शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार यातायात नियमों स्वच्छता अभियान के उद्देश्यों को शामिल किया जाकर सिंबल के रूप में दीवारों पर चित्रकारी करवाई जा रही है। जिसकी सराहना नागरिकों द्वारा खुले कंठ से चहुंओर की जा रही है। मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा बदलेगी शहर की छवि नगर निगम प्रशासन शहर के प्रमुख स्थलों को विशेष रूप से सजाने पर ध्यान दे रहा है। इन स्थानों पर विभिन्न प्रकार के सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों और आगंतुकों पर सकारात्मक प्रभाव डालना है। महापौर श्रीमती सूरी का कहना है कि एक सुंदर शहर न केवल रहने के लिए बेहतर होता है बल्कि यह पर्यटन को भी बढ़ावा देता है और शहर की छवि को सुधारता है। स्थानीय संस्कृति और विरासत की झलक शहर में घूमते हुए कोई भी नागरिक ब्रिज के पिलर ओर दीवारों पर बनी रही इन सुंदर पेंटिंग्स देख सकता है। ये पेंटिंग न केवल शहर को रंगीन बनाती हैं बल्कि स्थानीय संस्कृति और विरासत को भी दर्शाती हैं। शहर को स्वच्छ रखने का दायित्व हर नागरिक का : महापौर महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए सड़कों के साथ लगती दीवारों पर इस प्रकार की चित्रकारी करवाई जा रही है जिससे लोगों को प्रेरणा ओर विभिन्न तरह का ज्ञान प्राप्त हो सके। शहर को स्वच्छ रखने का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है इसलिए कूड़ा सिर्फ डस्टबिन में ही डाला जाये इसको इंगित करते चित्र दीवारों पर बनवाए जा रहे हैं। निगम का मानना है कि एक सुंदर शहर न केवल रहने के लिए बेहतर होता है बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है। ईएमएस/08मई2025