क्षेत्रीय
09-May-2025
...


* प्रगति नगर परिसर में पसरी गंदगी से लोग हलाकान कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम दीपका प्रगति नगर कॉलोनी के कूड़ेदान से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। इससे कचरे का ढेर कूड़ेदान से बाहर सड़क पर बिखरा पड़ा है। कॉलोनी परिसर में चहुंओर पसरी गंदगी से एसईसीएल कर्मचारियों का परिवार भी परेशान हैं। पिछले दिनों बारिश होने पर उठती दुर्गंध से भी कॉलोनीवासी परेशान रहे। बावजूद इसके एसईसीएल प्रबंधन कचरे के उठाव को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार प्रगति नगर कॉलोनी परिसर में कूड़ेदान की जगह पर घरों से निकले कचरे को रखा जाता है। जहा से सफाई कर्मचारी कचरे का उठाव कर एसएलआरएम सेंटर ले जाते है, लेकिन इन दिनों कूड़ेदान में कचरे का ढेर पड़ा है। नियमित उठाव के अभाव में अब कचरा चहुंओर सड़क पर बिखरा पड़ा है। बावजूद इसके एसईसीएल प्रबंधन कचरे के उठाव को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। मार्ग से गुजरने के दौरान कॉलोनीवासियों को उठती दुर्गंध से भी परेशानी होती है। सिविल विभाग के उदा‌सीन रवैया से कचरे का नियमित उठाव नहीं हो रहा है। कॉलोनी में कचरे का ढेर रहने से कई बीमारियों की चपेट में आने का खतरा रहता बना रहता है। कचरे का उठाव नहीं होने से कॉलोनी की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है। यही हाल कोरबा अंचल सहित पुरे जिले का हैं।