राज्य
08-May-2025


जीआरपी पुलिस ने किया खुलासा, राउरकेला में दबोचे गए दोनो आरोपी भिलाई (ईएमएस)। शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में एक माह पहले हुई 65 लाख रुपए की चोरी के आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा गुरूवार को जीआरपी भिलाई ने किया है। इस मामले में सायबर सेल के जरिए जीआरपी को ओडिशा के राउरकेला से दो आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों में संतोष साव उर्फ अफ रीदी पिता रघु साव (34 वर्ष) निवासी ट्रैफिक गेट होटल राधिका गली थाना प्लांट साइट पोस्ट राउरकेला जिला सुन्दरगढ़ ओडिशा एवं अब्दुल मन्नान पिता जब्बार मन्नान उर्फ सुरेश मिश्रा पिता अरूण मिश्रा (55 वर्ष) निवासी कुरैशी मोहल्ला नाला रोड थाना प्लांट साइट राउरकेला जिला सुंदरगढ़ ओडिशा हैं। जीआरपी थाना भिलाई के प्रभारी राजकुमार बोरझा ने बताया कि गोंदिया महाराष्ट्र की रहने वाली हिना पटेल पति दिनेश पटेल 54 वर्ष) ने 4 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक शिवनाथ एक्सप्रेस के 18240 कोच एचए -1 ए-2 सीट नं. 21 में सफर कर रही थी। सफर के दौरान राजनांदगांव से दुर्ग के बीच में उसका एक लेडीस पर्स जिसमे दो हीरे का नेकलेस, 04 नग हीरे की अंगूठी, कान का लटकन एवं नगदी 45 हजार रुपए कुल कीमती 65 लाख रुपए का हीरे की ज्वेलरी एवं एक मोबाईल अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेल श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक रेल एसएन अख्तर तथा प्रभारी सायबर सेल, थाना प्रभारी जीआरपी भिलाई को आरोपियों को पकडऩे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। गोंदिया से भाटापारा तक के स्टेशनों का निकाला गया टॉवर डंप:- विवेचना के दौरान गोंदिया से भाटापारा तक के स्टेशनों का टॉवर डंप निकाला गया। सीसीटीवी फुटेज एवं स्टेशनों के आस-पास के होटलों को सघन चेक किया गया। घटना दिनांक के शिवनाथ एक्सप्रेस का रिजर्वेशन चार्ट लिया गया। सभी का मिलान करने पर कुछ संदेहियों का मोबाइल नंबर एवं फुटेज मिले। जिसमें कुछ नम्बर ट्रेन के समय में रेलवे स्टेशन रायपुर में होना पाया गया। जो महासमुन्द बरगढ़ होकर राउरकेला में होना पाया गया। जिसके आधार पर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर नजर रखी गई। संदेहियों पर सायबर की टीम लगातार नजर रख रही थी जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को राउरकेला से पकडक़र लाया गया। दोनों ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। फर्जी नाम से करते हैं एसी कोच में यात्रा:- आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एसी कोच में फर्जी नाम एवं मोबाईल नम्बर पर ट्रेनों के एसी 02 टीयर में कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रा करते हैं। मौका देखकर यात्रियों का ट्राली बैग, लेडिस पर्स चोरी कर लेते है चोरी की घटना की अंजाम के बाद चोरी के सामान को अपने थैले में रख लेते हैं।, मोबाइल, पर्स को ट्रेन के बाहर फेंक देते हैं। एसी 02 टायर में पर्दा लगे होने से चोरी की घटना को घटित करने में सुविधा होती है किसी को पता भी नहीं चलता। आरोपियों ने यह भी बताया कि काफी लंबे समय से ट्रेनों में चोरी कर रहे हैं। आरोपियों के कॉल डिटेल से भी इस बात से पुष्टि हुई है। पूछताछ में आरोपियों के चोरी का हीरे का हार 11 लाख रुपए में कोलकाता में बेचना बताया। जिसकी रकम अपने भाई के बैंक खाते में 3 लाख 46 हजार रुपए एवं अपने दोस्त के बैंक खातों में 2 लाख 45 हजार रुपए एवं 4 लाख 96 हजार रुपए जांच करने पर बैंक खाते में रकम आने की पुष्टी हुई है। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपए नगद एवं आरोपी अब्दुल मन्नान के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड सुरेश मिश्रा के नाम से जब्ती हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड लेकर और पूछताछ की जा रही है और अन्य मामलों की खुलासा होने कि संभावना है। ईएमएस / 08 मई 2025