नई दिल्ली (ईएमएस)। पाकिस्तान की ओर से जम्मू से जैसलमेर तक ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन ने इन हमलों को नाकाम किया है। पाकिस्तान के हमले से भारत के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया है। इस बीच एक बड़ी खबर यह सामने आई है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक विमान F-16 और JF-17 को मार गिराया है। इसके अलावा पाकिस्तान के 8 मिसाइल और दर्जनों ड्रोन को भी मार गिराया गया है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह सामने आई है कि पाकिस्तान के F-16 को सेना ने मार गिराया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में पाकिस्तान के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया है। कल पाक के दो लड़ाकू विमान JF 17 को भी सेना ने मार गिराया था। इन दोनों खबरों की सेना ने कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन सेना से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों ने इसे कन्फर्म किया है।। सुबोध\०८\०५\२०२५