09-May-2025
...


लंदन (ईएमएस)। जब किसी की जीवनशैली दूसरे के लिए परेशानी का कारण बन जाए, तो रिश्ते में दरार आना तय होता है। कुछ ऐसा ही हुआ ब्राज़ील की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डेबोरा पोर्टो के साथ, जिन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से केवल इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि वह न तो नहाता था, न कोई हाइजीन प्रोडक्ट इस्तेमाल करता था। डेबोरा पोर्टो एक बॉडी पॉजिटिव कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके सोशल मीडिया पर करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि उनका अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है और इसकी वजह थी उसकी ‘प्राकृतिक जीवनशैली’। डेबोरा के अनुसार, उनका एक्स-ब्वॉयफ्रेंड न तो साबुन, शैंपू, डियोडरेंट या टूथपेस्ट का इस्तेमाल करता था और हफ्ते में सिर्फ एक बार नहाता था। शुरुआत में डेबोरा को उसका नेचुरल रहन-सहन आकर्षक लगा, लेकिन धीरे-धीरे यह सब असहज करने वाला बन गया। उन्होंने कहा कि उनके ब्वॉयफ्रेंड के शरीर से बदबू आने लगी थी और उसके साथ किसी बंद कमरे में रहना मुश्किल हो गया था। वह बिस्तर पर नहीं सोता था, बल्कि जमीन पर दरी बिछाकर सोता और डेबोरा को भी यही करने के लिए कहता। वह पेड़ों को गले लगाता, नंगे पांव घंटों चलता और कई बार कीचड़ में लोटता था, जिसे वह प्रकृति से जुड़ने का जरिया मानता था। लेकिन डेबोरा को ये आदतें अब विचित्र लगने लगीं। आखिरकार उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। हालांकि डेबोरा ने यह भी कहा कि वह अपने पूर्व प्रेमी की सोच और जीवनशैली का सम्मान करती हैं, लेकिन यह उनके लिए उपयुक्त नहीं थी। उनका मानना है कि हर किसी की पसंद और प्राथमिकताएं अलग होती हैं और जब ये मेल न खाएं, तो बेहतर होता है कि रिश्ते को सम्मानपूर्वक समाप्त कर दिया जाए। बता दें कि हर इंसान की जिंदगी जीने का तरीका अलग होता है। कोई फैशन, अच्छे खाने-पीने और जीवन की सुविधाओं को प्राथमिकता देता है, तो कोई सादगी और प्राकृतिक जीवन को अपनाता है। सुदामा/ईएमएस 09 मई 2025