क्षेत्रीय
09-May-2025


रायपुर(ईएमएस)। आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सुशासन तिहार अभियान पूरे जोश से जारी है। अभियान के तीसरे चरण के पांचवें दिन, मुख्यमंत्री शुक्रवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुदूर वनांचल बलदाकछार गांव में बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पारंपरिक तिलक से उनका आत्मीय स्वागत किया। 5 मई से शुरू हुए इस विशेष अभियान के तहत मुख्यमंत्री 31 मई तक पूरे राज्य में आकस्मिक दौरों पर रहेंगे। इन दौरों की सबसे खास बात यह है कि मुख्यमंत्री का शेड्यूल पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। न तो प्रशासन और न ही आम नागरिकों को पहले से यह जानकारी होगी कि सीएम कब और कहां पहुंचेंगे। बलदाकछार में मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, योजनाओं की जमीनी स्थिति का फीडबैक लिया और समाधान शिविर में शामिल होकर मौके पर ही कई समस्याओं का निपटारा किया। इससे पहले वे मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) और कोरिया जिले का भी औचक दौरा कर चुके हैं। सरकार का यह प्रयास बताता है कि अब शासन चौखट पर नहीं, चौपाल पर पहुंच चुका है, जहां जनता खुद अपनी बात मुख्यमंत्री से कह रही है और समाधान वहीं मिल रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 मई 2025