क्षेत्रीय
09-May-2025


देश के जाने माने कैरियर मार्गदर्शक तरणबीर सिंह, आकाश अग्रवाल और ईशा झावर करेंगी मार्गदर्शन ग्यारहवी और बारहवी के छात्रों को आगे कैरियर बनाने कौन सा कोर्स करें दी जायेगी इसकी जानकारी भिलाई (ईएमएस)। शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी छात्रों के कैरियर के लिए मार्गदर्शन देने एक अनूठा कार्यक्रम इगनाईटेड का आयेाजन करने जा रहा है। इसके माध्यम से जो कक्षा 11वी और 12वीं में प्रवेश किये है उनको तथा कॉलेज के प्रथम ईयर वाले छात्र इस कार्यकम में भाग ले सकते है। इगनाईटेड के तहत 14 मई को यह कार्यक्रम शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कैम्पस में किया जा रहा है। उक्त जानकारी शंकराचार्य यूनिवर्सिटी की कुल सचिव श्रीमती स्मिता सेलट ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम को कराने का उद़्देश्य ये है कि आज हर छात्र और उनके पालक अपने बच्चे के आगे की पढाई व कैरियर को लेकर बहुत ही परेशान और बहुत टेंशन में रहते है कि बच्चे को कौन सा कोर्स कराया जाये ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। इसलिए हमारी यूनिवर्सिटी उन छात्रों के लिए इस प्रकार कार्यक्रम कराने जा रही है। इसमें जो आज देश के जाने माने बिजनेस मैन और मार्गदर्शक जो अपने जीवन में कठिन परिस्थितियों को झेलते हुए आज यहां तक पहुंचे है, ऐसे मार्गदर्शक व्हीएसएनएपीयू के फाउण्डर तरणबीर सिंह, जोफ्फ के फाउण्डर आकाश अग्रवाल और रिपिटगुड की फाउण्डर ईशा झावर इस कार्यक्रम में छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। कुल सचिव श्रीमती सेलट ने आगे बताया कि हमारे यूनिवर्सिटी के छात्रों को बहुत अच्छे माहौल में एजूकेशन दी जाती है, आज हर छात्र और उनके पालक बच्चे के भविष्य को लेकर टेंशन में रहते है और मानसिक दबाव में रहते है और इसके कारण कई लोग आत्महत्या कर लेते है, इसलिए हम सभी छात्रों को बीच बीच में मोटिवेशन और मार्गदर्शन देते है और हमारे यहां के प्रोफेसर भी उनसे दोस्ताना माहौल रखते है ताकि अपने घरेलू व अपने स्वयं का परेशानियों को बारे में जानकारी देते है और हमारे प्रोफसर उनको उचित मार्गदर्शन देते है जिससे कई छात्र आत्महत्या करने से बच जाते है। इस दौरान इसके कोऑर्डिनेटर मोहनलाल वर्मा और डॉ. समता देशपांडे ने बताया कि छात्रो के लिए इस संबंध में एक क्विज भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें दो राण्ड होंगे पहले राउण्ड में जो बाजी मारेंगे उसमें से चयन कर चार टीम बनाई जायेगी और उसमें क्विज प्रतियोगिता होगी और जो विजयी होंगे उसमें प्रथम आने वाले को 11 हजार रूपये और द्वितीय आने वाले को 8 हजार रूपये की उपहार राशि प्रदान की जायेगी। इसके अलावा जो जो इसमें भाग लेंगे उसके हर प्रतिभागी को कुछ ना कुछ अच्छा पुरस्कार प्राप्त होगा। इस दौरान कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। वहीं यूनिवर्सिटी के उपकुलसचिव विनय पिताम्बरन और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट हेड डॉ. मोनिका श्रवास्तव ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम में छात्रों को यह भी बताया जायेगा कि आप अपने इच्छानुसार कौन कौन सा कोर्स कर सकते है, और आर्थिक रूप से यदि आप कमजोर है तो आपको इसके लिए कहां कहां से किस प्रकार स्कारलरशिप मिल सकता है ताकि आप कक्षा 12वी पास होने के समय अपने कोर्स के हिसाब से उसके लिए कहां से आप राशि की व्यस्था कर सकते है। उन्होंने आगे बताया कि लगभग निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने करियर को लेकर पहले से संजीदा होते हैं परंतु जो बच्चे सरकारी स्कूलों में अध्ययन करते हैं उनके लिए यह बहुत बड़ी विडंबना बन जाती है कि वह किस क्षेत्र को चुनकर अपना भविष्य बनाएं इसी को देखते हुए शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने सीएसआर के तहत कक्षा दसवीं उत्तीर्ण करके 11वीं में प्रवेश करने वाले एवं 12 वीं में प्रवेशित हुए विद्यार्थी एवं 12वीं पास करने के बाद जो विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें किस क्षेत्र को चुनना चाहिए जिससे उनका जीवन सफल उपाय इस दुविधा को दूर करने के लिए श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया है इस कार्यक्रम में खेल ही खेल में बच्चों को उनके रुचि के अनुरूप अपने जीवन को सफल बनाने के लिए उपयुक्त क्षेत्र चुनने का मार्गदर्शन दिया जाएगा और इस कार्यक्रम में कई सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है एवं उनके आने-जाने की व्यवस्था भी प्रबंधन द्वारा कराई गई है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए अन्य विद्यार्थी भी इसमें शामिल हो सकते हैं साथ ही कॉलेज का प्रथम वर्ष कर रहे विद्यार्थी भी मिल रहे मार्गदर्शन का लाभ उठा सकते हैं। प्रबंधन यह दावा करती है कि इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले बच्चे आगे अपनी जिंदगी में सफलता की ओर बढ़ते चले जाएंगे क्योंकि उन्हें उचित मार्गदर्शन इस कार्यक्रम के जरिए मिल पाएगा । पत्रकार वार्ता में डॉ समिता सिलोट, एम. एल. वर्मा जी, डॉ मोनिका श्री वास्तव, विनय पीताम्बरम, डॉ संतोष मिश्रा सहायक प्रोफेसर, डॉ स्नेह कुमार मेश्राम सहायक प्रोफेसर. शामिल रहे थे। ईएमएस/मोहने/ 09 मई 2025