भोपाल(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात को देखते हुए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने देशभर की मस्जिदों में पाकिस्तान पर किये गये हमले के बाद 9 मई को पढ़ने वाले पहले जुमे पर नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार और उसे नेस्तनाबूद करने के लिए सामूहिक दुआ कराये जाने की अपील की थी। बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष काज़ी सैय्यद अनस अली द्वारा जारी पत्र में मस्जिदों की प्रबंध समितियों और इमामों से कहा गया कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद भारत-पाक युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। ऐसे में अब समय आ गया है, कि देशभर की मस्जिदों से भारत की सलामती, तरक्की और कामयाबी के लिए दुआ की जाए। पत्र में यह भी कहा गया था, कि देश की खुशहाली, अमन और स्थायित्व के लिए भी विशेष प्रार्थना की जाए। काज़ी अनस अली ने मस्जिदों से राष्ट्रहित में एकजुटता दिखाने और आतंकी मानसिकता के खिलाफ मजहबी मंच से संदेश देने की अपील भी की थी। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काज़ी सैय्यद अनस अली ने जुमे की नमाज के बाद भोपाल की ताज-उल-मस्जिद में विशेष दुआ पढ़ी। उन्होनें भारत की जीत के लिए खास दुआ की। दुआ में उन्होंने इस युद्व में हिंदुस्तान की फतेह और पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की दुआ मागीं। इसके साथ ही उन्होंने देश के बहादुर सैनिकों के लिए भी दुआ करते हुए कहा की रब उन्हें तरक्की अता फरमाए, उनके हौसले बुलंद करे। उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारत सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है, उसके जवाब में हिंदुस्तान जिस तरह से कार्रवाई कर रहा है, उसमें पाकिस्तान नाकामयाब होगा। जुनेद / 9 मई