ग्वालियर ( ईएमएस ) | आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर के लगभग 42 स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जा रहे हैं। अपर आयुक्त विजय राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघप्रिय के निर्देशानुसार आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर कार्यालय ओहदपुर, एजी ऑफिस, सिरौल थाना कॉलोनी, गोविंदपुरी मिलेनियम प्लाजा, पुलिस कंट्रोल रूम, आकाशवाणी, थाटीपुर हाऊसिंग बोर्ड मल्टी, होटल एम्बियंस, गांधी रोड पानी की टंकी, तानसेन नगर जोन ऑफिस, साईं मंदिर खेडापति कॉलोनी, हॉकी स्टेडियम, फूलबाग पार्क, कटी घाटी, होमगार्ड ऑफिस, ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी छावनी, मानपुर मल्टी, हजीरा चौराहा शिवहरे कॉम्प्लेक्स, किला गेट थाना, किला गेट, गोला का मंदिर एमआईटीएस, डीडी नगर महाराजा कॉम्प्लेक्स जोन ऑफिस, सीएम राईज विक्रमपुर, पिंटो पार्क, आदित्यपुरम, एमेटी यूनिवर्सिटी, सागर पैराडाइज, सदर बाजार जेडओ ऑफिस, एम एच चौराहा, बडागांव खुरैरी चौकी, पुराना जिला पंचायत कार्यालय, पीएनटी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी चौराहा, अवाडपुरा, सिकंदरकंपू, केआरजी कॉलेज, एमएलबी ओल्ड हाईकोर्ट, महाराज बाडा, गोल पहाडिया पुलिस चौकी, चिरवाई नाका, माधव कॉलेज नई सडक आदि स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।