ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त सिंघप्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत पूर्व विधानसभा अंतर्गत सिटी सेंटर एयरटेल ऑफिस गली में यातायात में अवरुद्ध हाथ ठेले वालों को हटाया गया। इसके साथ ही उक्त मार्ग पर बने शोरूम और दुकानदारों को हिदायत दी गई कि दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग में ही लगाएं, अन्यथा चालानी कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही मदाखलत निरीक्षक श्री विशाल जाटव एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।