क्षेत्रीय
09-May-2025
...


बुरहानपुर (ईएमएस)। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं कलेक्टर हर्षसिंह सहित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने बुरहानपुर के ग्राम ईच्छापुर स्थित देव्हारी तालाब का गहरीकरण का कार्य का शुभारंभ श्रमदान के साथ किया। सभी लोगों ने तालाब के पास मानव श्रंखला बनाकर तालाब की मिट्टी को फावड़ेे से उठाकर घमेले से हाथों-हाथ चंद मिनटों में बड़ेे मिट्टी के ढेर को एक स्थान से दूसरे स्थान में डाला। ये देखकर ग्रामीण जनों ने भी हाथ बटाने श्रमदान किया। श्रीमती चिटनिस ने श्रमदान करते हुए कहा कि ग्राम ईच्छापुर के समीप देव्हारी तालाब का निर्माण शासन द्वारा कराया था। उन्होंने कहा कि एक समय था जब 40-40 दिन में पीने को पानी मिल पाता था। क्षेत्र में त्राही-त्राही जैसा माहौल रहता था। वर्षांे से ग्राीमण और किसान 8 किलोमीटर दूर स्थित महाराष्ट्र के अंतुर्ली से पानी लेकर आते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से आज ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। साथ ही तालाब निर्माण से क्षेत्र का जल स्तर में भी वृद्धि हुई है। साथ ही यह क्षेत्र सूखाग्रस्त था किन्तु आज खेतों में फसल लहरा रही है। केले की फसल नजर आ रही है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि जनभागीदारी योजनांतर्गत गहरीकरण के साथ विस्तार भी किया जा रहा है। जिससे इससे तीन गुना जल ग्रहण क्षमता बढ़ेगी। बुरहानपुर और हमारी समृद्धि का आधार है। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने गांव में जल नक्शा बनाने पर जनप्रतिनिधियों और ग्राम के शासकीय अमले का अभिनंदन किया। साथ ही तुकाराम महाराज मंदिर अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यांे का भूमिपूजन किया। साथ ही विधायक निधि से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। इस दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जल संरक्षण के लिए केंद्र एवं प्रदेश की सरकार मिलकर अभियान चला रही है। कोई भी अभियान जनता एवं समाज के सहभागी बनने से ही शत-प्रतिशत सफल होता है। जल गंगा संवर्धन अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया तो देश की जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ गई है। इसी तरह की जागरूकता जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए भी आमजन के मन में होना चाहिए। जल संरक्षण का यह अभियान केवल एक दिन चलने वाला अभियान नहीं है बल्कि यह अभियान हर दिन और निरंतर चलते रहना चाहिए। अभियान के अंतर्गत बावडि़यों, नदियों व नालों की सफाई एवं संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही मनरेगा के अंतर्गत तालाब का गहरीकरण, स्टाप डेम, नवीन तालाब निर्माण आदि जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे है। श्रीमती चिटनिस ने उपस्थित सभी लोगों को जल का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने, जल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने, पानी की हरेग बूंद का संचयन करने, जल शक्ति अभियान केच द रैन को बढ़ावा देने एवं जल को व्यर्थ न बहने देने का संकल्प दिलाया। उल्लेनीय है कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में जल संरचनाओं के निर्माण एवं पुनर्जीवन नये जल संशाधनों, तालाबा, बावड़ी, सरोवर का निर्माण कर पुरानी जल संरचनाओं की सफाई, धार्मिक स्थलों के पास जल संरचनाओं की साफ-सफाई, मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। मोरझिरा में पौधारोपण के साथ गैप फिलिंग का किया कार्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रवास के दौरान श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्राम धामनगांव के उपग्राम मोरझिरा में पौधारोपण भी किया। साथ ही श्रीमती चिटनिस के मार्गदर्शन में पूर्व में रोपित किए गए पौधों में गैप फिलिंग का कार्य श्रमदान के साथ किया गया। इन पौधों की देखरेख गांव के युवा कर रहे है। श्रीमती चिटनिस ने ग्रामीणों और युवाओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षसिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लता शरणागत, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गेश भुमरकर, अरूण सूर्यवंशी, देवानंद पाटिल, फिरोज तड़वी, गजानन पाटिल, संजय पवार, आकाश राखुंडे, रामभाउ महाले, करण राठौर, दारासिंह एवं करण पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व ग्रामीण मौजूद रहे। राहत बेग/09/05/2025