भोपाल(ईएमएस)। स्टेशन बजरिया थाना इलाके में एक चाय की दुकान के सामने रखा युवती का बैग चोरी हो गया। युवती अपना बैग रखकर चाय के पैसै दे रही थी, इसी बीच अज्ञात आरोपी ने उसके बैग पर हाथ साफ कर दिया। मिली के अनुसार पीड़िता कीर्ति पांडेय (35) ने बताया की वह अवधपुरी में रहती है, और प्रायवेट कंपनी में नौकरी करती हैं। बीते दिनो वह टीकमगढ़ से भोपाल ट्रेन से आई थी। रात करीब सवा ग्यारह बजे वह अपना सामान लेकर स्टेशन से बाहर निकली और एक चाय की दुकान पर चाय पीने रुक गई। इस दौरान उन्होंने अपना बैग पास ही रख दिया था। चाय पीने के बाद वह दुकानदार को पैसै देने लगी। तभी कोई अज्ञात आरोपी उनका बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। चोरी गए बैग में कपड़ों सहित 4 हजार की नगदी, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लैपटाप चार्जर, पैनकार्ड सहित अन्य अहम दस्तावेज रखे थे। आसपास तलाश करने के बाद भी जब बैग नहीं मिला तब उन्होंने थाने जाकर शिकायत की, शिकायत की जॉच के बाद अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। चोरी गए सामान की कीमत करीब 25 हजार बताई गई है। पुलिस आरोपी की पहचान जुटाने के लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 9 मई