मधुबनी, (ईएमएस)। इंडियन पब्लिक स्कूल के सभागार में शुक्रवार को मदर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बाल वाटिका कक्षा के बच्चों लगभग 350 माताओं ने हिस्सा लिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने मां की ममता के थीम पर मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया। एलकेजी के बच्चों ने मां का बच्चों के प्रति अगाध प्रेम पर आधारित नाटिका प्रस्तुत किया। साथ ही यूकेजी के बच्चों ने कट आउट के माध्यम से ज्ञानेंद्रिय के बारे में बताने का प्रयास किया। कक्षा प्रथम के छात्रों ने भी नाटिका तथा नृत्य के माध्यम से माताओ का दिल जीता। बच्चों के साथ-साथ उनके माताओ ने भी कई प्रकार के गतिविधियो में भाग लेकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में आए माताओं ने अंग्रेजी तथा हिंदी के कविताओं को सुनाकर साबित किया कि वे अपने बच्चों के होमवर्क को कितना संजीदगी से पूरा करवाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डॉ. निकहत रियाजी ने सभी बच्चों की माताओ को विद्यालय में आकर बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए सराहना की। साथ ही मातृ दिवस की शुभकामना दी। विद्यालय के प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्ण शिक्षा के लिए दिमाग तथा दिल दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अगर दिमाग का काम हमारे शिक्षक अपने शैक्षणिक प्रयास से पूर्ण करते हैं तो दिल का योगदान बच्चों की मां अपने स्नेहमयी मूल्य शिक्षा देकर परिपूर्ण करती है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल वाटिका के शिक्षिकाओं ने भरपूर मेहनत की। मनीषा दास ,तनीषा मिश्रा ,पूर्णिमा सिंह, पुष्पा झा, कविता सिंह, संगीता दास, पूजा कुमारी, सराहना, नूर बेगम, वंदना झा ने बच्चों का इस कार्यक्रम के लिए तैयार करवाया। साथ ही मोनिका झा, आशा ठाकुर, सत्येंद्र झा, वसी अहमद, संजय मेहता, नीरज कुमार तथा बबलू शामिल थे। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०९ मई/२०२५/ईएमएस